Headlines
Loading...
The Haunting Of Hill House के निर्माता एक और नेटफ्लिक्स सीरीज ला रहे है - MIDNIGHT MASS

The Haunting Of Hill House के निर्माता एक और नेटफ्लिक्स सीरीज ला रहे है - MIDNIGHT MASS



नेटफ्लिक्स पर बेहतरीन हॉरर सीरीज " The Haunting of Hill House " के निर्माता जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक और हॉरर सीरीज ला रहे है जिसका नाम है Midnight Mass ।।

करीब सात एपिसोड वाली यह नेटफ्लिक्स सीरीज अलग थलग पड़े आइलैंड के लोगो पर है, जहाँ एक पादरी के आने के बाद अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती है ।




इस नेटफ्लिक्स सीरीज के आने से पहले " The Haunting of BLY Manor " जो कि Haunting of hill house की कड़ी का ही भाग है , उसके आने की उम्मीद ही ।



फ़िल्म के क्रिएटर डायरेक्टर Mike Flanagan इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए Gerald's Game नाम की फ़िल्म बना चचुके है जो स्टीफेन हाकिंग के नावेल पर आधारित थी ।।



अब इंतेजार है इनकी आने वाली इन नेटफ्लिक्स सीरीज का . क्या ये उसी तरह की प्रशंसा प्राप्त कर पायेगी या नही ।।


0 Comments: