सिनेमा
Andhadhun or Ratsasan which is better thriller of 2018 ?
बेशक " अंधाधुन " साल की सबसे बेहतरीन फ़िल्म होगी ,मगर एक फ़िल्म और है जिसने मेरा और सबका ध्यान अपनी और खींचा , वो है तमिल फिल्म " Ratsasan " जिसका मतलब है demon राक्षश ।।
साल 2018 की सबसे बेहतरीन थ्रिलर फिल्मो की श्रेणी में " अंधाधुन " ने सबसे ऊपर अपने पैर जमाए रखे थे , मगर " रातस्सन " ने प्रतिस्पर्धा के द्वार खोल दिये . So Let's talk which is Best Thriller of 2018 " Andhadhun " or " Ratsasan " ?
Story , Script , Screenplay
दोनों फिल्मों की कहानी में इतनी कसावट है कि पूरी फिल्म के दौरान आपका ध्यान कहीं और नही भटकता . मगर अंधाधुन की कहानी में थ्रिल , सस्पेंस के साथ डार्क ह्यूमर का तड़का था , वही दूसरी ओर रातस्सन पूरी तरह डार्क है एक दो जगह शुरुआत में कुछ अच्छे पल है मगर फ़िल्म की कहानी लगातार शहर में हो रहे लड़कियों के कत्ल के इर्द गिर्द घूमती रहती है , जिससे कहानी बहुत ज्यादा सीरियस , और डार्क हो जाती है ।।
अंधाधुन की कहानी कुछ नही बस विपरीत परिस्थितियों का परिणाम है ,क्योकि अगर प्रमोद घर सप्राइज़ विजिट न करता , न सिमी मनोहर को घर बुलाती , न आकाश प्रमोद के घर पियानो बजाने आया होता , ना वो कभी अंधा होने का दिखावा करता तो यह कुछ हुआ न होता ना प्रमोद मारा जाता , न पड़ोस के फ़्लैट वाली आंटी न मारी जाती .
वही दूसरी ओर रातस्सन की कहानी एक बार फिर उसी कहानी जॉनर को दर्शाती है जहाँ एक खूनी लगातार खून कर रहा है , हीरो खुंनी को ढूंढ रहा है ।।
दोनों ही फिल्मों में थ्रिल से थोड़ा साइड होकर रोमांस का एंगल भी है मगर दोनों में ही उसे कुछ खास महत्व नही दिया गया है ,कहानी की पकड़ के लिए ज़रूरी भी था कि कहानी बिना किसी लाग लपेट सीधे कहानी पे आये ।।
अंधाधुन की एक विशेषता यह है कि इसका अंत आपको फ़िल्म खत्म होने के बाद भी सोचने पर मजबूर करता है . यही वजह है कि इसके क्लाइमेक्स को लेकर कई सारे ending explanation वीडियो और articles बनाए गए है ।।
जबकि रातस्सन का अंत खूनी के अंत के साथ ही खत्म हो जाता है . और इस प्रकार की मर्डर मिस्ट्री में कहानी खूनी के अंत तक ही होती है , वो अलग बात है zodiac जैसी फ़िल्म में खूनी ही पकड़ से बाहर हो ।।
Character Arc
protagonist
अंधाधुन का प्रोटागोनिस्ट ( मुख कलाकार ) पियानो आर्टिस्ट है , अंधा होने का दिखावा करता है , पुणे में रहता है , फ़िल्म का मुख्य हीरो है इसी वजह से उसमे कुछ अच्छाइयां होना जरूरी है मगर यह किरदार अपने आप मे कुछ ग्रे शेड्स लिए हुए है . फ़िल्म का अंत इसके किरदार में सवाल खड़े करता है is he innocent or gulty ?
जबकि रातस्सन का प्रोटागोनिस्ट बिल्कुल स्पष्ठ है , शरीफ है , पारिवारिक है , अरुण पुलिसवाला है , थोड़ा हीरोगिरी में लड़की छेड़ने वालो की धुलाई भी करता है , Pure Gentleman .
Antagonist
सिमी का किरदार कुछ यूँ बुना गया है जिसके चेहरे को देखकर उसकर दिमाग को नही पढ़ा जा सकता . जो अपने पति का खून करती है मगर फिर उसको याद करके आंसू भी बहाती है , खुद को बचाने के लिए लोगो को बालकनी से गिराती है .तब्बू के बेहतरीन अभिनय ने इस किरदार को जानदार शानदार बना दिया है ।
रातस्सन का अंटागोनिस्ट ( विलेन ) (नेगेटिव किरदार ) पागल खूनी है , स्कूल की लड़कियों को किडनैप करता है और उनको मार डालता है . बाकी वो एक डेमिन creature की तरह है जिसमे शायद न अब रहम है न दया ।।
other
अंधाधुन का हर कलाकार कही अच्छा , सज्जन दिखाई पड़ता है तो कही बुरा . हर किरदार के नकारात्मक और सकारात्मक नजरियों के साथ उनके ग्रे किरदार दिखाए गए है . जैसे डॉक्टर स्वामी जो पहली झलक में बहुत अच्छा दिखाई पड़ता है मगर अगली कुछ रिलो में उसके किरदार के नेगेटिव परते खुलती दिखाई पड़ती है .
वही रातस्सन में जो किरदार बुरा है वो बुरा है , जैसे लक्ष्मी जो क्रूर पुलिस अफसर है और अंत तक वैसी ही रहती है उसमें कोई बदलाव नहीं दिखाया गया है . शायद यही फ़िल्म की डिमांड थी ।।
music , background score
दोनों ही फिल्मों ने गानों को कुछ विशेष महत्व नही दिया है बजाय की इसके दोनों का ही बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त है . फ़िल्म में वातावरण के साथ एक दम फिट बैठता है . ( पियानो का विशेष स्थान है दोनों फिल्मों में )
At the End / conclusion
बढ़िया सेट , बेहतरीन कलर कंट्रास्ट रातस्सन फ़िल्म को बेहतर लुक देते है , जबकि अंधाधुन में रियल लोकाशन्स , बिना जायद कलर छेड़छाड़ के फ़िल्म को रीयलिस्टिक बनाता है .
दोनों ही फिल्मे शुरू से अंत तक आपको पकड़े रखती है , अंधाधुंध में जैसे कुछ चौकाने वाले सीन्स जबरदस्त बन पड़े है वही रातस्सन में भी फ़िल्म का अंत आते आते आपकी रूहें कांप जाती है ।
वेसे तुलना करना जरूरी नही है दोनों थ्रिलर है मगर अलग अलग तरीके से बनाई गई है , दोनों का अलग स्टोरी स्टाइल है . मगर As I am blogger तो एक आर्टिकल इस दोनों बेहतरीन फिल्मो के लिए जरूरी था , और मेरे लिए दोनों अपनी अपनी जगह नंबर वन है ।।
- Andhadhun
- Ratsasan
0 Comments: