सिनेमा
DIVINE - वो रैपर जो बात करता है गरीबी की,जो बात करता है असली भारत की,एक असली भारतीय रैपर
ये ना कुड़ियों की बात करता है, ना इसके पास बड़ी ऑडी है, ना यह सोने की चैन पहन कर खुद को ज़मीन से जुड़ा हुआ कहता. यह तो बात करता है भारत की गरीबी की. खुद के स्ट्रगल को दुनिया को बताता है. HE CAME FORM NOWHERE .मगर इसने असली अहमियत बताई एक रैपर की।
He came from Nowhere So who is DIVINE ?
DIVINE दरअसल डिवाइन बनने से पहले VIVIANE FARNANDES था, मगर उस वक़्त भी उसमे कहीं न कहीं डिवाइन बसता था और आज के डिवाइन में पहले वाला विवियन फर्नांडिस अभी भी ज़िंदा है. इसलिए उसके गानों में कभी माँ का ज़िक्र होता है कभी उसकी बचपन में बीती गलियों का जिक्र होता है और कभी दोस्तों का. उसके एक गाने के कुछ शब्द यूँ है की " मैं मेरी माँ के लिए जी रहा हूँ...तुमसे क्या छुपाऊ माँ मैं गम में भी पी रहा हूँ.".
डिवाइन का जन्म मुंबई में ही हुआ और उसका बचपन मुंबई की चॉल की गलियों में खेलते कूदते बीता। डिवाइन की माँ उससे दूर किसी अरब देश कतर में काम करती थी. तब विवियन और उसका बड़ा भाई पिता के साथ रहते थे. मगर पिता द्वारा मार खाने या परेशान होने के कारन विवियन अपनी दादी के साथ रहने लगा.
डिवाइन जो यारो का यार दोस्तों का दोस्त आज भी अपने दोस्तों पर जान छिकड़ता है. उन गलियों में उनके साथ घुमा फिरा खेला और जब अकेला पड़ गया गया तो सर्वाइवल के लिए इल्लीगल काम भी किया।
DIVINE'S WORK AND HOW HE DIFFERENT FROM OTHER RAPPERS IN INDIA?
डिवाइन अलग नहीं है बस उसके रैप मुद्दों पर बात करते है. यह उन रैपर्स में से नहीं है जो लड़की के पीछे गाडी घुमाने की बात करता है , यह वो रैपर नहीं है जिसके इर्द गिर्द लड़किया नाच रही हो और बंदा ऐटिटूड में गाना गाये ही जा रहा हो. यह मुंबई की छोटी सी चौल से निकला वो रैपर है जो अपने गानो के जरिये अपनी ज़िन्दगी की कठिनाई और भारत की समस्याओ पर रैप करता है.
डिवाइन का पहला गाना YEH MERA BOMBAY आया था. जो काफी पसंद किया गया था. मगर डिवाइन को अभी और ऊँची उड़ान भरनी थी. फिर डिवाइन का सबसे चर्चित गाना MERI GULLY MEIN AAYA . उस गाने के बाद डिवाइन और नेज़ी रातो रात रैपिंग के स्टार बन गए.
डिवाइन ने सोनी म्यूजिक के साथ करीब 5 या 6 गानो पर काम किया और हर गाने में डिवाइन ने अपनी ज़िन्दगी और मुंबई की उस ज़िन्दगी की बात करनी चाही जो स्लम एरिया में बसती है.
डिवीने ने मशहूर DJ NUCLEYA के साथ भारत के कई शहरों और भारत के बाहर लाइव कॉन्सर्ट किये। जिससे डिवाइन को भारत के बाहर भी पहचान मिली।
रणवीर सिंह की फिल्म गल्ली बॉय भी कही न कही डिवाइन की ज़िन्दगी पर आधारित थी. और हाल ही में डिवाइन की ज़िन्दगी के ऊपर डॉक्यूमेंट्री GULLY LIFE भी यूट्यूब पर आयी है.जो डिवाइनकी मुँह जबानी हमें उसकी ज़िन्दगी के बारे में और बताती है.
डिवाइन ने कई गाने बनाये मगर मेरा फेवरेट है आज़ादी। क्यों यह तो सुन कर जान जाओगे......
0 Comments: