सिनेमा
THE BOYS - सुपरहीरोज़ का काला चेहरा बतलाती अमेज़न प्राइम सीरीज ( हिंदी रिव्यु )
विल स्मिथ की फ़िल्म सुसाइड स्क्वाड में यह बताया गया था कि अगर दुनिया का रक्षक सुपर मैन खुद दुनिया को मारने पर उतारू हो जाये तो उससे दुनिया को कौन बचाएगा ।।
खेर वो फ़िल्म तो फ्लॉप हो गयी मगर हाल ही में आई अमेज़न प्राइम की नई सीरीज " THE BOYS " फ्लॉप होने के मूड़ में बिल्कुल भी नही है।।
सुपरमैन, वंडरवीमेन, फ़्लैश जैसे सुपरहीरो दिन भर सामाजिक कार्य करने के बाद घर जाते होंगे तो उनके माँ बाप बोलते होंगे " सारा दिन आवारागिरी करते रहते है, कोई काम धंधा क्यो नही करते जिससे घर मे रोजी रोटी आये ". शायद इसलिए सुपरमैन जैसा ताकतवर सुपरहीरो को भी अखबार की कंपनी में मामूली तनख्वाह पर काम करना पड़ता है और पूरे महीने सैलरी आने का इंतेजार करना पड़ता है . सोचो कितनी गरीबी है . ( बैटमैन आयरनमैन के तो बाप दादा खूब छोड़ गए है इसलिए बेटो में इतना घमंड है ) ।
मगर द बॉयज में एक होमलैंडर सुपरहीरो जो खुद को किसी भगवान की तरह पेश करता है वो जब मीव से पूछता है " ये जब हमें चुटकी बजाकर आदेश देते है दुनिया को बचाने के लिए और हम खुद पड़ते है आखिर क्यों ? , तो मीव जवाब देती है " क्योंकि वो हमारे चेक पर दस्तखत करते है " .
इसका मतलब यह कि सुपरहीरोज भी आम इंसानों की तरह अय्याशी करना चाहते है , दारू पीना , लौंडिया बाजी करना चाहते है , और यही इस सीरीज में बताया गया है । इसीलिए यह सीरीज बाकी सुपरहीरो फिल्मों और वेबसीरीज से अलग बन जाती है क्योंकि यह सुपरहीरोज के डार्क साइड को हमें दिखाती है. ये सुपरहीरोज़ जो खुद को दुनिया के सामने भगवान की तरह खुद को पेश करते है इनके भी कई राज है , ये भी दोषी है और इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है इज्जत . और यह उसे बनाये रखने के लिए कोई भी कदम उठाने से नही चूकते।।
सीरीज के प्रत्येक एपिसोड से पहले ही सावधान कर दिया जाता है कि इसमें एडल्ट कंटेंट है, गालियां है, क्रूर दर्शय है और अगर आप मामूली सुपरहीरो सीरीज समझ अपने बच्चों के साथ इसे देखने बैठते हो तो इसमें आपकी गलती है .
द बॉयज इंसानों और सुपरहीरोज़ के बीच की लड़ाई है जो कई मुद्दों पर प्रकाश डालती है जैसे धर्म परिवर्तन, होमोसेक्सुअलिटी, Mee too , पूंजीवाद और आतंकवाद ।।
कमाल की सीरीज है . खूब सराहना मिल रही है इसकी कहानी को , इसके कमाल के कांसेप्ट को और साथ ही कार्ल अर्बन , जैक कुऐड , अंटोनी स्टार्स जैसे कलाकारों की एक्टिंग को ।।
HBO वॉचमैन सीरीज को अभी आने में देर है तो यह देख लो . बहुत शानदार सीरीज है जो डार्क हो सकती थी मगर बढ़िया ह्यूमर आपको बोर नही होने देता ।।
#THEBOYS #AMAZONPRIME
0 Comments: