
1). DUNKIRK
गज़ब भाई गज़ब !!
2).Mother
डेरेन अरोनॉस्की , जैसा नाम वेसे काम ! बिलकुल अजीब "Bizzare" ! क्या यह हॉरर फिल्म है क्योंकि ट्रेलर ने तो यही बताया है . क्या है थ्रिलर है शायद होगी , क्या यह एडवेंचर है बेशक लगता है , मगर यहाँ स्पॉइलर नही है , तो आप फिल्म देखे उससे पहले आपको इसे थ्रिलर,हॉरर,एडवेंचर जो मानना है मानिए ! मैं ज्यादा नही बकुंगा ,नही तो बकैती हो जायेगी !!
डेरेन अरोनॉस्की , जैसा नाम वेसे काम ! बिलकुल अजीब "Bizzare" ! क्या यह हॉरर फिल्म है क्योंकि ट्रेलर ने तो यही बताया है . क्या है थ्रिलर है शायद होगी , क्या यह एडवेंचर है बेशक लगता है , मगर यहाँ स्पॉइलर नही है , तो आप फिल्म देखे उससे पहले आपको इसे थ्रिलर,हॉरर,एडवेंचर जो मानना है मानिए ! मैं ज्यादा नही बकुंगा ,नही तो बकैती हो जायेगी !!
पिछले साल "Nocturnal Animal" फिल्म केई बेहतरीन कहानी ने मुझे अंदर तक झंकझोर दिया था , ठीक वैसे ही इस फिल्म की कहानी ने भी मेरी सोच को मात दी है !!
वेसे यह मेरी श्रवश्रेष्ट पांच की श्रेणी में सबसे ऊपर रहती ,मगर नोलन के प्रति ख़ास लगाव ने Dunkirk को पहला स्थान दिलवा दिया , और शायद मेरी इस श्रेणी को देख कर ही कही नोलन को पहला ऑस्कर मिल जाए तो कितना बड़ा सौभाग्य होगा ! (तारीफ नही करूँगा अपनी).
3).Get Out
कौन हुतिया था जिसने इस फिल्म को कॉमेडी श्रेणी में रखा. इट्स नॉट कॉमेडी एट ऑल !
बहुत ही संवेदनशील मुद्दा , वही विषय जिस पर भारत में चाय की पत्ति भी आती है !
काला घोडा - सफ़ेद घोडा .देखो कितना रेससिस्म है भारत में !
कौन हुतिया था जिसने इस फिल्म को कॉमेडी श्रेणी में रखा. इट्स नॉट कॉमेडी एट ऑल !
बहुत ही संवेदनशील मुद्दा , वही विषय जिस पर भारत में चाय की पत्ति भी आती है !
काला घोडा - सफ़ेद घोडा .देखो कितना रेससिस्म है भारत में !
यह कोई नई बात नही है ,मगर जैसे हर बार बॉलीवुड में लव स्टोरी नए ढंग से बनाकर पेश की जाती है वेसे ही कालेपन जैसे मुद्दे को अलग ढंग से पेश किया गया है इस फिल्म में !
मैं तो घर में नौकर रखना भी स्लेवरी(slavery) का ही एक उदाहरण मानता हूँ !!
(इस पर बहुत कुछ है कहने को ,मगर साला सुनने वाला कोई नही है,)
वेसे फिल्म जबर है , जरूर देखना !!
(इस पर बहुत कुछ है कहने को ,मगर साला सुनने वाला कोई नही है,)
वेसे फिल्म जबर है , जरूर देखना !!
4).Logan
जब भी मुझे लगता है अब क्या नया लाएंगे मारवेल्स वाले ,तभी वो नया पत्ता बिछा देते है ! कैसे आप वॉल्वरिन की आखिर फिल्म को दिखाओगे की लोग फिल्म देखने आये ,कैसे आप लोगो को कुछ नया दिखाओगे की लोग फिल्म देखने आये , और तारीफ भी हो . जेम्स मंगोल्ड डन फाइन जॉब !!
जब भी मुझे लगता है अब क्या नया लाएंगे मारवेल्स वाले ,तभी वो नया पत्ता बिछा देते है ! कैसे आप वॉल्वरिन की आखिर फिल्म को दिखाओगे की लोग फिल्म देखने आये ,कैसे आप लोगो को कुछ नया दिखाओगे की लोग फिल्म देखने आये , और तारीफ भी हो . जेम्स मंगोल्ड डन फाइन जॉब !!
मुतन्ट्स मर रहे है कई तो मर गए है और कुछ बचे है वो अंत के कगार पर है ,और इसी श्रेणी में लोगन भी फस गया है . मेक्सिको के रेतीले दृश्य , लोगन की खत्म होती ज़िन्दगी की परछाई सी लगते है . दारु में भंड लोगन को जीने की फिर से वजह मिलती है जब उसे बजरंगी भाईजान जैसा काम मिल जाता है , नयी म्युटेंट लड़की को उसकी मंजिल तक पहुचाना !(भाई की फिल्म की कॉपी करते है सब ).
डेडपूल के बाद A रेटिंग वाली यह फिल्म इसके बेहतरीन एक्शन्स , बढ़िया स्टोरीलाइन , और वॉल्वरिन और छोटी बच्ची की अच्छी अदाकारी की बदौलत मेरी टॉप फाइव श्रेणी में चौथे स्थान पर आ पहुंची है .( फोर्ब्स लिस्ट के बाद मेरी ही लिस्ट का इंतेजार है सबको).
5).A Ghost Story
हमेशा लड़ाई पहले स्थान और आखिर स्थान के लिए होती है , क्योकि पहला सब आना चाहते है और आखिरी कोई नही ! लड़ाई थी "Thor:Ragnrok" , "Baby Driver" , और "A ghost story" के बीच ! मगर जीत घोस्ट स्टोरी की हुई ! बाकि दो भी बेहतरीन फिल्मे है मगर घोस्ट स्टोरी ऐसी फिल्म है जो घोस्ट नाम लिए बावजूद हॉरर फिल्म नही है . हमेशा भूतिया कहानी रियल लोगो के perspective से बताई जाती है मगर कभी आपने सोचा आखिरी भूत भी कभी इंसान था ,भला उसे भी कुछ कहने का हक़ होना चाहिए ,एक भूत पर क्या बीतती होगी जब एक सुन्दर सी कन्या उसके पास आने के बजाय उससे दूर भाग जाती है . केसा महसूस होता होगा भूत को ,जब लोग उससे बेवजह डरते है जबकि सारे भूतिया काम तो भूतिये इंसान कर जाते है ( very deep thought "not throat").
हमेशा लड़ाई पहले स्थान और आखिर स्थान के लिए होती है , क्योकि पहला सब आना चाहते है और आखिरी कोई नही ! लड़ाई थी "Thor:Ragnrok" , "Baby Driver" , और "A ghost story" के बीच ! मगर जीत घोस्ट स्टोरी की हुई ! बाकि दो भी बेहतरीन फिल्मे है मगर घोस्ट स्टोरी ऐसी फिल्म है जो घोस्ट नाम लिए बावजूद हॉरर फिल्म नही है . हमेशा भूतिया कहानी रियल लोगो के perspective से बताई जाती है मगर कभी आपने सोचा आखिरी भूत भी कभी इंसान था ,भला उसे भी कुछ कहने का हक़ होना चाहिए ,एक भूत पर क्या बीतती होगी जब एक सुन्दर सी कन्या उसके पास आने के बजाय उससे दूर भाग जाती है . केसा महसूस होता होगा भूत को ,जब लोग उससे बेवजह डरते है जबकि सारे भूतिया काम तो भूतिये इंसान कर जाते है ( very deep thought "not throat").
बस यही बात ए घोस्ट स्टोरी में बताई गयी है .
0 Comments: