Headlines
Loading...
अगर आप फिल्म मेकर बनना चाहते हो , आप फिल्म बनाना चाहते हो मगर साला बजट नही बैठ रहा even आप एक अच्छा सा कैमरा अफोर्ड नही कर पा रहे हो तो आपको यह फिल्म देखनी चाहिए !!
नही नही यह कोई इंस्पिरेशनल फिल्म नही है , दरअसल यह फिल्म iphone से शूट की गयी है और आप जानते हो आजकल हर तीसरे बन्दे के पास iphone मिल जायेगा .
और दिल्ली वालों के लिए तो यह बड़ा आसान है किसी हरयाणवी बन्दे से दोस्ती कर लो वो आपको iphone 5s क्या iphone 5,6,7,8 सब उपलब्ध करवा देगा और तो और वो आपको नया फ़िल्मी कैमरा ही दिलवा देगा !!
बड़ी ही खुबसूरती से यह फिल्म शूट हुई है क्योंकि निर्देशक ने बड़ी ही चतुराई से Iphone के कैमरे का उपयोग किया है !!
फिल्म का कलर थोड़ा dusty मतलब आसमान में जब धूल के बदल छाते है तब ज़मीन का रंग पीला हो जाता है वैसा ही कलर इस फिल्म में इस्तेमाल हुआ है जो बहुत खूबसूरत दीखता है .और कैमरा क्वालिटी बढ़ाता है !!
और अगर बात करे फिल्म केसी है तो इसमें कोई शक नही फिल्म बहुत शानदार है !!
Sean baker का उम्दा डायरेक्शन आपको बोर नही होने देता !!
(आजकल लोग फिल्मो में एक शब्द का उपयोग कर रहे है "यह बोरिंग फिल्म है, फिल्म थोड़ी धीमी है, " दरअसल वर्ल्ड सिनेमा जब आप देखते हो तब यह महत्वपुर्ण नही होता की फिल्म कितनी तेज और धीमी है वहां फिल्म के विषय और फिल्म के exicution की बात की जाती है और रही बात फिल्म की धीमी और तेज होने की यह शब्द तो उस सिनेमा से आया है जहाँ कांसेप्ट नही उसका बजट महत्व रखता है )
बहरहाल रही बात Tangerine की यह फिल्म आपको ज़रुरत देखनी चाहिए और सीखना चाहिए कैसे फिल्म iphone 5s से भी शूट हो सकती है !!
ज्यादा जानने के लिए विकिपीडिया ज़िंदाबाद !! #Tangerine #SeanBaker

0 Comments: