Headlines
Loading...
Cloud Gate - भारतीय मूल के आर्टिस्ट अनीश कपूर की शानदार कला

Cloud Gate - भारतीय मूल के आर्टिस्ट अनीश कपूर की शानदार कला

Cloud Gate or The Beans of Anish Kapoor

धूम 3 गए गाने में हमनें आमिर खान और कटरीना कैफ को इस कलाकृति के सामने डांस करते देखा है।

Cloud Gate - भारतीय मूल के आर्टिस्ट अनीश कपूर की शानदार कला


इसका नाम The beans और Clouds gate है. यह अमेरिका के राज्य शिकागो में स्थित है. इसकी खास बात है कि यह एक पूरे स्टील का बना दिखाई पड़ता है मगर इसे स्टील के छोटे छोटे टुकड़ों को जोड़कर बनाया गया है. फिर भी इसे देखकर या छू कर ऐसा महसूस नही किया जा सकता।।

इसके निर्माता अनीश कपूर , जिनको शुरू में इसके नाम The beans से काफी दिक्कत थी,उनको यह नाम पसंद नही आया मगर बाद में इसी नाम से काम चलाना पड़ा।।

यह भी एक शानदार कला का बेहतरीन नमूना है, इसी कारण लोग यहां आकर इसके सामने तस्वीर खिंचाने से नही चूकते ।।

शिकागो जाओ तो इसके साथ सेल्फी लेना ना भूले !!

Cloud Gate - भारतीय मूल के आर्टिस्ट अनीश कपूर की शानदार कला



0 Comments: