अवेंजर्स भी खत्म हो गयी..गेम ऑफ़ थॉर्न्स भी खत्म हो गया...वर्ल्डकप भी गया अब जीवन में क्या बचा है।
ऐसा मैं जब सोच ही रहा था तब 4 जुलाई को नेटफ्लिक्स की STRANGER THINGS का तीसरा सीजन आ गया और मम्मी कसम क्या भौकाल है...यह आप खुद ही देखो मारक मजा मिलेगा।
THRILLING , HORRIFYING , FUNNY , EMOTIONAL , ACTION PACKED , ENGAGING , NAIL BITING , NOSTALGIC , AND A COMPLETE SATISFYING SERIES .
कहानी
पिछला सीजन जहां खत्म हुआ था उसके करीब एक साल बाद की कहानी इसके इर्दगिर्द घूमती है. समयकाल है 80 'S का , हॉकिंस एक अमेरिकन छोटा सा शहर जहा जीवन सीधा सरल चल रहा है. मेयर के द्वारा एक शोपिंग मॉल बना दिया गया है जहा माइक, विल , लूकस मस्ती करने जाते है. मगर किसको पता की मॉल के आड़ में नीचे अंडरग्राउंड में रशियन आर्मी या कामरेड्स द्वारा कुछ एक्सपेरिमेंट्स किये जा रहे है.
इलेवन और माइक अब बड़े हो चुके है, इतने की लव वाले रिलेशन में है और इलेवन के पिता जिम हॉपर इससे परेशान है जो साम दाम दंड भेद लगाता है दोनों को दूर रखने के लिए.. मतलब सब अपने काम में बिजी है.
मगर तब वही अनकहे दानव या राक्षस या जानवर का हमला होता है और सब एक साथ मिल उसका सामना करते है.
पहले और दूसरे सीजन में जहा एक्शन था कॉमेडी थी वही इसमें भी ये सब है मगर एक लेवल ऊपर. कहानी सभी करैक्टरस को बराबर समय देती है , कहानी में एक दम शानदार वाले इमोशनल सीन्स भी है तो हँसा देने वाले शानदार पंचेस।
किरदार
पिछले दोनों सीजन की तरह इसमें भी सभी किरदारों को बराबर समय और महत्व दिया गया मगर जो सबसे उम्दा से भी उम्दा लगे है उनकी बात करना जरुरी है जिनमे इस बार अपने मूफट सवभाव वाली छोटी लड़की ERICA जो की लूकस की छोटी बहन है उसने सबका मुँह बंद कर दिया है. पिछले दो सीजन में उसका रोल सिर्फ इतना था की वो लूकस की बहन थी मगर इसमें वो डस्टिन और स्टीव की टीम में शामिल हो जाती है वो भी सिर्फ कुछ ICE - CREAMS के लिए. उसका किरदार शानदार है जो अमेरिकन पॉलिटिक्स पर बात करती है , कम्युनिस्ट्स का मजाक उड़ाती है.
इसके अलावा जिम हॉपर जो पिछले दो सीजन में एक पुलिस अफसर था मगर इसमें वो एक लड़की का पिता जो उसके दोस्त को उसके पास नहीं आने देता, एक गुस्सैल , बौखलाया इंसान जो जॉयसी (WILL'S MOTHER ) के साथ झगड़ता रहता है मगर दोनों कही न कही एक दूसरे को पसंद भी करते है.
दरअसल स्ट्रेंजर थिंग नेटफ्लिक्स सीरीज की खासियत इसके किरदार है. जिस तरह किरदार बनाये गए है आप उनसे इस तरह जुड़ जाते हो की इस सीजन 3 के शुरू के दो एपिसोड में कुछ ख़ास नहीं हो रहा होता है मगर आप फिर भी बोर नहीं होते , आपको उनके जीवन उनकी दिनचर्या में झाकने में मजा आता है.
SO CALLED PROS
पूरी सीरीज ही PROS है आप इतने खो जाओगे की छोटी मोटी गलतिया तो माफ़ कर जाओगे। गलतियां जैसे की हर बार इन बच्चो ने ही ज़िम्मेदारी ली है दुनिया बचाने की..क्या कोई और पुलिस नहीं है वहाँ और हॉकिंस के बाकी लोग इस कदर अपनी लाइफ में व्यस्त है की इन किरदारों के अलावा किसी और को कोई मतलब नहीं है. मगर फिर यह WEBSERIES इस कदर शानदार है आप सब कुछ भूल जाओगे की आप आठ घंटे इसे देखने में बिता दोगे
शुरू के दो एपिसोड के बाद बाकी एपिसोड में जो होता है वो आपकी .....मतलब।।।
SO CALLED CONES
PROS है तो CONES भी होंगे ही. सीरीज में RUSSIANS को नेगेटिव किरदार बनाया गया है जो एक दम नाटकीय लगता है , क्योकि जिस तरह हम भारतीय फिल्मो में नेगेटिव किरदारों के लिए पाकिस्तानियों को रखते थे उसे तरह अमेरिकन सिनेमा भी RUSSIANS को नेगेटिव बना कर खूब सिनेमा रूपी बर्तन चमका चुके है.
मगर इसमें अपवाद यह है की इस सीरीज का समयकाल अस्सी के दशक का है तो उस समय के हिसाब से रुसिअन्स को नाटकीय रूप से दुश्मन दिखाया गया जो एक तरह सोचे तो सही है (जिसे सिनेमा लिबरटी कहते है जिसका यूज़ करके कबीर सिंह दो बार हीरो बन गया ) और ज्यादा बुद्दिजीवी बनना चाहो तो ताजमहल में भी गलती निकाली जा सकती है.
OVERALL
तीनो सीजन का एक - एक एपिसोड एक - एक दृश्य इस कदर प्रभावी है की आप कहीं भी बोरियत महसूस नहीं करोगे। जहां पहला सीजन शानदार था तो दूसरा सीजन पहले से भी उम्दा था और तीसरा तो दोनों से एक लेवल ऊपर है. इस सीजन में ज्यादा एक्शन, थ्रीलर , ज्यादा फनी मोमेंट्स है तो दूसरी ओर कुछ क्रूर ब्लडी दृश्य भी , जहाँ एक दृश्य में EL अपने पैर में घुसे हुए कीड़े को निकालती है , कसम से रूह काँप जाती है.
STRANGER THINGS SEASON 3 - एक दम भौकाल है भाई..एक दम भौकाल।
0 Comments: