सिनेमा
इन वेब सीरीज का ओपनिंग सांग/ इंट्रो सांग स्किप नही किया जाता
किसी भी फ़िल्म या वेब सीरीज के शुरुआत में ओपनिंग क्रेडिट को intro सांग कह दिया जाता है. मुख्यता वेब सीरीज में यह ज्यादा प्रचलित है . मगर एपिसोड दर एपिसोड यह बोरिंग होने लगता है और हम स्किप के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे स्किप कर देते है . मगर कुछ वेब सीरीज के ओपनिंग क्रेडिट्स या इंट्रो इतना बेहतरीन है उसे हम स्किप नही करते .
हाल ही में आयी नेटफ्लिक्स सीरीज सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 के इंट्रो जो सीजन 1 में भी था , वो दर्शको को इतना पसंद आता है कि उस पर memes तक बनाये जा रहे है .
तो इसके अलावा और कौनसी वेब सीरीज जिनका ओपनिंग क्रेडिट्स हमारे दिमाग पर चढ़ गया , उनमें से टॉप 5 नीचे आर्टिकल में लाया हूँ ।।
1. TRUE DETECTIVE
HBO की यह वेब सीरीज दो जासूसों के ऊपर है . यह वेब सीरीज जितनी बेहतरीन है उतना ही बेहतरीन इसका ओपनिंग सांग है. The Handsome Family बैंड के एल्बम सिंगिंग बोन्स के कई सांग में से एक फार फ्रॉम एनी रोड सांग को इस ओपनिंग क्रेडिट्स में शामिल किया गया है . किरदारों के विसुअल्स में शामिल यह ओपनिंग क्रेडिट्स लोगो को इतना पसंद आया कि लोगो ने इसे अपनी म्यूजिक लिस्ट में शामिल कर लिया
2. DARK
नेटफ्लिक्स की यह जर्मन सीरीज जितनी डार्क इंटेंस है उतना ही इसका ओपनिंग म्यूजिक है. जिसमे मिरर रिफ्लेक्शन रेप्लिकेशन टाइप विसुअल्स के द्वारा क्रेडिट्स को दिखाया जाता है जो सीरीज के कांसेप्ट के साथ सही बैठती है .
3. Money Heist
नेटफ्लिक्स की यह स्पेनिश वेब सीरीज आधारित है बैंक लूट पर. यह शानदार वेब सीरीज अगर आपने नही देखी तो जरूर देखनी चाहिए. और सबसे खास बात इसकी शानदार ओपनिंग सांग
My Life Is Going On" जो आपकी जबान पर बैठ जाता है .
My Life Is Going On" जो आपकी जबान पर बैठ जाता है .
4. SHERLOCK
बीबीसी का वेब शो शेरलॉक जिसमे मुख्य भूमिका में है Benedict Cumberbatch और मार्टिन फ्रीमैन. जासूस की दुनिया के बादशाह शेरलॉक की यह वेब सीरीज बेहद शानदार है. ईगल eye व्यू से लंदन को दिखाते इसके ओपनिंग थीम को आखिर कोई कैसे स्किप कर सकता है
5. Sacred Games
और यह अपना गायतोंडे भी आ गया. धर्म , आतंकवाद , गैंगस्टर्स , राजनीति , दंगे इन सबका मिश्रण सेक्रेड गेम्स जिसका ओपनिंग क्रेडिट्स जो आप बार बार सुनना पसंद करते है , लोगो को बहुत पसंद आ रहा है. यहाँ तक कि इस पर कई memes भी बन रहे है .
0 Comments: