Wash बेसिन से बाहर निकलने की जी तोड़ कोशिश करते हुए , उस कीड़े को देख कर एक बारी तो यह ख्याल आया की उसे बाहर निकाल लू , मगर अगले ही पल मुझे एहसास हुआ की ना तो मैं ईश्वर हु जो उसकी सहायता करू और ना ही मैं यमराज हु जो उसे पानी में फ्लश कर दू . खुद ईशवर ने उसे उसके भले हाल में छोड़ दिया है ,उसकी किस्मत उसकी कोशिश में है , कोशिश है तो वो ज़िंदा है नही है तो भूत !!
मैं कौन होता हूं उस जीव की रक्षा करने वाला , जो मकड़ी के जाल से आज़ाद होने की कोशिश कर रहा है , धर्म संकट यही है कि जहा वो जीव आज़ाद तो , वहाँ दूसरा जीव बरबाद !!
यही दुनिया की रीत है कि वायुयान में संकट की स्तिथि में पहले खुद की रक्षा करो ,बाद में दूसरे की !!
#Deepthought
मैं कौन होता हूं उस जीव की रक्षा करने वाला , जो मकड़ी के जाल से आज़ाद होने की कोशिश कर रहा है , धर्म संकट यही है कि जहा वो जीव आज़ाद तो , वहाँ दूसरा जीव बरबाद !!
यही दुनिया की रीत है कि वायुयान में संकट की स्तिथि में पहले खुद की रक्षा करो ,बाद में दूसरे की !!
#Deepthought
0 Comments: