Headlines
Loading...
उसका रूठना , हँसना , रोना सब बर्दास्त है
मगर सेल्फी में होंठो को गोल करना बर्दास्त के बहार है,
उसका दूसरे लौंडो से बतियाना बर्दास्त है
मगर लौंडो की फोटोज को लाइक करना बर्दास्त के बहार है
उसका यूँ चिल्लाना भी सुहाता है
मगर जब वो हम पर चिल्लाये यह बर्दास्त के बाहर है,
उनका फेमिनिज्म पे पक्ष लेना बर्दास्त है
मगर गाडी चलाना मेरे जिगरे के बहार है ,
उसका जबर्दस्ती का पार्टी में भेड़ियों की तरह ऊ...करना भी बर्दाश्त है
मगर मेरे काँधे पे उलटी का प्यार बर्दास्त के बाहर है ,
रेस्टुरेंट में उसका चाउमिन सट से अंदर खीचना भी बर्दाश्त है
मगर हमेशा बिल हम ही दे यह बर्दास्त के बाहर है .

0 Comments: