सिनेमा
इस स्वतंत्रता दिवस पर ये पांच फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए और अपनों को दिखानी भी चाहिए
HAPPY INDEPENDENCE DAY दोस्तो.
इस साल हम 73 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे.इस दौरान हमने कई जंग लड़ी , बाहरी और अंदरूनी भी. हमेशा की तरह हमने इस प्रकार की जंग का सामना किया . मगर आज 2019 में हम अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त हो गए है कि हम अपने देश के वीर जवानों के बलिदान भूल गए है. धर्म के नाम पर हम इस तरह लड़ रहे है कि हम इंसानियत भूल गए है।
इसलिए दोस्तो में आपको कुछ ऐसी बेहतरीन पांच फिल्मे सजेस्ट कर रहा हूँ जो आपको अपने परिवार के साथ बैठ कर देखनी चाहिए.ये वो फिल्मे है जो देशभक्ति के साथ साथ मानवता इंसानियत भी आपको सिखाती है।।
आयुषमान खुराना अभिनीत इस साल आई आर्टिकल 15 भारत में सालों से पल रहे जाति प्रथा जैसे गंभीर विषय पर सटीक रूप से प्रकाश डालती है. इस साल आयी यह फ़िल्म भारतीय संविधान में आर्टिकल 15 के कानून के बारे में बताती है जिसमे बताया गया है कि किसी को भी जात पात के नाम पर छुआ छूत के नाम पर अलग नही किया जा सकता .
केसरी फ़िल्म देखने से पहले मुझे कुछ ज्यादा उम्मीदें नही थी ,भले ही यह कहानी पहली बार कही जा रही हो मगर भारतीय फिल्मों में इस तरह का जंग का शोरगुल , वॉर पहले भी कई बार दिखाया जा चुका है, ऐसा मैंने फ़िल्म का ट्रेलर देख कर एक परसेप्शन बना लिया था मगर फ़िल्म देखने के बाद मुझे इसमें बहुत सी चीज अलग थी जो पहले आई देशभक्ति की फिल्मों में गुम थी . फ़िल्म में अक्षय का एक डायलॉग है " जब लड़ने का वक़्त आएगा लड़ेंगे मगर अभी रब का घर बनाने का वक़्त है और रब से कैसी लड़ाई ". फ़िल्म में अक्षय अपने साथियों के साथ मस्जिद बनाता है जो आज के दौर ने तो नामुमकिन है. क्योकि आज हिन्दू मुस्लिम के बीच दूरियां जिस तरह बढ़ती दिखाई दे रही है इसलिए यह फ़िल्म अधिक से अधिक लोगो को दिखानी चाहिए
1971 की लड़ाई के दौरान इंडिया की एक महिला RAW एजेंट सहमत की कहानी है , जो पाकिस्तान में शादी कर वहाँ की सूचनाएं भारत तक पहुचाती है. यह फ़िल्म विशेष इसलिए है कि इसमें देशभक्ति के नाम पर दुश्मनों को मारना या फिर पाकिस्तान की एक अलग छवि प्रस्तुत की है ,जिसमे दिखाया गया है कि पाकिस्तान में भी लोग है और वो भी अपने देश से उतना ही प्यार करते है जितना हम अपने देश से करते है .
हर साल बॉर्डर दिखाकर देशभक्ति का जुनून भर दिया जाता है मगर देश के किसान जो आज भी गरीबी और कर्ज के तले दबे हुए है उनके बारे में कोई कुछ नही बोलता.आखिर वो भी देश के महत्वपूर्ण अंश है. अगर देश का किसान खेती छोड़ दे तो हमे गेंहू ,चावल जैसे जरूरी सामान भी दूसरे देशों से खरीदने पड़ेंगे. पीपली लाइव किसान हत्या जैसे गंभीर विषय को चुटीले तरीके से दिखाती है. जिसमे मीडिया द्वारा न्यूज़ को मनोरंजक तरीके से पेश करना , नेताओ का उस किसान की आत्महत्या के विषय मे शामिल हो जाना दिखाया गया है.
मजेदार फ़िल्म है. हस्ते हस्ते आप देश के गंभीर विषय किसान आत्महत्या को देख पाएंगे . कैसे किसान आत्महत्या को मजबूर होता है कैसे देश का मीडिया किस तरह उस न्यूज़ पर काम करता है यह सब पीपली लाइव में दिखाया गया है .
सलमान की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बजरंगी भाईजान बहुत लोगो ने देखी हुई है मगर यह फ़िल्म हमेशा देखते रहना चाहिए . ऐसी फिल्में हमे देश भक्ति के साथ साथ इंसानियत का पाठ भी पढ़ाती है . इसके बारे आप सब अच्छी तरह जानते है .
क्यो नही देखे . जरूर देखें . यह सिनेमा ही है जो कई देशों को आपस मे जोड़ता है ,यह सिनेमा ही है जो कई ऐसे विषय को दिखाता है जो हम तक पहुंच नही पाते .
इस साल हम 73 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे.इस दौरान हमने कई जंग लड़ी , बाहरी और अंदरूनी भी. हमेशा की तरह हमने इस प्रकार की जंग का सामना किया . मगर आज 2019 में हम अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त हो गए है कि हम अपने देश के वीर जवानों के बलिदान भूल गए है. धर्म के नाम पर हम इस तरह लड़ रहे है कि हम इंसानियत भूल गए है।
इसलिए दोस्तो में आपको कुछ ऐसी बेहतरीन पांच फिल्मे सजेस्ट कर रहा हूँ जो आपको अपने परिवार के साथ बैठ कर देखनी चाहिए.ये वो फिल्मे है जो देशभक्ति के साथ साथ मानवता इंसानियत भी आपको सिखाती है।।
1. ARTICLE 15
क्यो देखे ?
देश के बॉर्डर पर तो देश के जवान देश को सुरक्षित रखे हुए है मगर देश के अंदर जो लोग जो मुद्दे देश के विकास में बाधा डाले हुए है उन्हें भी हमें देखना चाहिए. और आर्टिकल 15 उन्ही में से एक मुद्दे जाति प्रथा पर प्रकाश डालती है।।2. Kesari
केसरी फ़िल्म देखने से पहले मुझे कुछ ज्यादा उम्मीदें नही थी ,भले ही यह कहानी पहली बार कही जा रही हो मगर भारतीय फिल्मों में इस तरह का जंग का शोरगुल , वॉर पहले भी कई बार दिखाया जा चुका है, ऐसा मैंने फ़िल्म का ट्रेलर देख कर एक परसेप्शन बना लिया था मगर फ़िल्म देखने के बाद मुझे इसमें बहुत सी चीज अलग थी जो पहले आई देशभक्ति की फिल्मों में गुम थी . फ़िल्म में अक्षय का एक डायलॉग है " जब लड़ने का वक़्त आएगा लड़ेंगे मगर अभी रब का घर बनाने का वक़्त है और रब से कैसी लड़ाई ". फ़िल्म में अक्षय अपने साथियों के साथ मस्जिद बनाता है जो आज के दौर ने तो नामुमकिन है. क्योकि आज हिन्दू मुस्लिम के बीच दूरियां जिस तरह बढ़ती दिखाई दे रही है इसलिए यह फ़िल्म अधिक से अधिक लोगो को दिखानी चाहिए
क्यो देखे ?
जंग से इतर इंसानियत के कई पाठ पढ़ाती है . जैसे कि अक्षय का एक साथी द्वारा घायलों को पानी पिलाना फिर चाहे वो दूसरी टीम के ही सदस्य क्यो न हो या फिर अक्षय का अपने साथियों के साथ अफगानों के गांव जाकर उनके मस्जिद बनाने में मदद करना .3. Raazi
1971 की लड़ाई के दौरान इंडिया की एक महिला RAW एजेंट सहमत की कहानी है , जो पाकिस्तान में शादी कर वहाँ की सूचनाएं भारत तक पहुचाती है. यह फ़िल्म विशेष इसलिए है कि इसमें देशभक्ति के नाम पर दुश्मनों को मारना या फिर पाकिस्तान की एक अलग छवि प्रस्तुत की है ,जिसमे दिखाया गया है कि पाकिस्तान में भी लोग है और वो भी अपने देश से उतना ही प्यार करते है जितना हम अपने देश से करते है .
क्यो देखे ?
सन्नी देओल की फिल्मों में पाकिस्तान की जो छवि रखी गयी जिसमे पाकिस्तान लोग हमेशा लोगो को मारने की फिराक में रहते थे, जिनकी बड़ी बड़ी दाढ़ी , आंखों में काजल जिनको किसी शैतान की तरह दिखाया जाता था , इस फ़िल्म में बिल्कुल अलग पाकिस्तान के लोगो को साधारण लोगो की तरह दिखाया गया है जो अपने देश से प्यार करते है जैसे हम अपने देश से प्यार करते है. और पहली बार एक जंग का चित्रण महिला किरदार का नजरिये से दिखाया गया है . आज के इस गंभीर दौर में यह फ़िल्म अपने बच्चों को दिखानी चाहिए .4. Peepli live
हर साल बॉर्डर दिखाकर देशभक्ति का जुनून भर दिया जाता है मगर देश के किसान जो आज भी गरीबी और कर्ज के तले दबे हुए है उनके बारे में कोई कुछ नही बोलता.आखिर वो भी देश के महत्वपूर्ण अंश है. अगर देश का किसान खेती छोड़ दे तो हमे गेंहू ,चावल जैसे जरूरी सामान भी दूसरे देशों से खरीदने पड़ेंगे. पीपली लाइव किसान हत्या जैसे गंभीर विषय को चुटीले तरीके से दिखाती है. जिसमे मीडिया द्वारा न्यूज़ को मनोरंजक तरीके से पेश करना , नेताओ का उस किसान की आत्महत्या के विषय मे शामिल हो जाना दिखाया गया है.
क्यो देखे ?
मजेदार फ़िल्म है. हस्ते हस्ते आप देश के गंभीर विषय किसान आत्महत्या को देख पाएंगे . कैसे किसान आत्महत्या को मजबूर होता है कैसे देश का मीडिया किस तरह उस न्यूज़ पर काम करता है यह सब पीपली लाइव में दिखाया गया है .
5. BAJRANGI BHAIJAAN
सलमान की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बजरंगी भाईजान बहुत लोगो ने देखी हुई है मगर यह फ़िल्म हमेशा देखते रहना चाहिए . ऐसी फिल्में हमे देश भक्ति के साथ साथ इंसानियत का पाठ भी पढ़ाती है . इसके बारे आप सब अच्छी तरह जानते है .
क्यो देखे ?
क्यो नही देखे . जरूर देखें . यह सिनेमा ही है जो कई देशों को आपस मे जोड़ता है ,यह सिनेमा ही है जो कई ऐसे विषय को दिखाता है जो हम तक पहुंच नही पाते .
0 Comments: