Headlines
Loading...
"HBO SERIES " CHERNOBYL" भयानक घटना का शानदार प्रस्तुतिकरण ।।

"HBO SERIES " CHERNOBYL" भयानक घटना का शानदार प्रस्तुतिकरण ।।


Game of thrones , TRUE DETECTIVE , WESTWORLD और अब CHERNOBYL
HBO हमेशा से ही कंटेंट को बड़े ध्यान से चुनता है . Means कम कंटेंट मगर क्वालिटी कंटेंट ना कि नेटफ्लिक्स की तरह जहाँ एक बेहतरीन फ़िल्म का हूबहू टॉपिक लेकर फ़िल्म बना दी जाती है .( "THE SILENCE "A Disaster copy oF A BLOCKBUSTER MOVIE " A QUIET PLACE " ) .
इसी बेहतरीन कंटेंट की नई कड़ी में आई है hbo की मिनी सीरीज " CHERNOBYL" . जिसे IMDB पर 9.6 रेटिंग दी गयी है . यह भी कह सकते है कि हाल फिलहाल के इसने " BREAKING BAD " , " GAME OF THRONES " जैसे बड़े शोज़ को पीछे छोड़ दिया है .

meaning of " CHERNOBYL " 




दरअसल चेरनबोयल नुक्लेअर पावर प्लांट था यूक्रेन , सोवियत यूनियन में . जिसमे साल 1986 में रेडियोएक्टिव रिसाव हुआ जिसका बुरा और भयानक असर रूस , यूक्रेन , बेलारूस और आस पास के देशों पर पड़ा।
इस घटना का कुछ ज्यादा हलचल नही हुई क्योकि शायद ही बहुत कम लोग होंगे जो इस सीरीज से पहले chernobyl घटना का नाम भी सुने होंगे ।।
इसके आने के बाद रूस में हलचल हड़बड़ी मच गई है जिस कारण पुतिन की सेना ( मतलब मीडिया ) इस इंसिडेंट को छुपाने की कोशिश कर रहे है और घोषित किया गया है कि इस घटना की पूर्ण सचाई बतलाने के किये रूस खुद एक सीरीज लाएगा । अब यह तो पता नही की कौन सही है कौन गलत , मगर इस सीरीज के आने के बाद लोगो मे इस घटना को जानने की उत्सुकता बढ़ गयी है ।।

CHERNOBYL साल की बेहतरीन सीरीज

वेसे अभी MONEY HEIST 3 , Starnger things 3 , Dark 2, आने को बाकी है मगर बेशक यह hbo सीरीज अब तक इस साल  कि बेहतरीन सीरीज है। जिनको GOt आखिरी सीजन से निराशा हुई उसकी कमी इस सीरीज ने पूरी कर दी ।।

Hotstar पर मिल जाएगी ।।

SEE WHAT PEOPLE SAYING ABOUT " CHERNOBYL"

अनुराग कश्यप ने अपनी राय प्रकट की ट्विटर पर 


First Post :


Indian express :

ROTTON TOMATOES : 

 95 % FRESH RATING


0 Comments: