Headlines
Loading...
21 बहादुर जवान Vs. 10000 घुसपैठिये : केसरी फिल्म

21 बहादुर जवान Vs. 10000 घुसपैठिये : केसरी फिल्म

यह किसी BADASS स्टोरी से कम नही है , जिसमे 21 बहादुर पगड़ी पहने जवान 10000 घुसपैठियों से लड़ गये और कम से कम 600 घुसपैठियों को तो खदेड़ ही दिया था उन्होंने . मगर यह कहानी से ज्यादा सच्ची घटना या यूँ कहे देश के शूरवीरों की सच्ची गाथा है .

# "KESARI " trailer



अक्षय कुमार की देशभक्त पिटारे से एक और बेहतरीन फ़िल्म आ रही है . अब बेहतरीन है या नही यह फ़िल्म देखने के बाद ही पता चलेगा , मगर यहां मैं कहना चाहूंगा यह जरूर एक बेहतरीन फ़िल्म रहेगी . 
केसरिया रंग की पगड़ी पहने जब अक्षय वीर बहादुर की तरह घुसपैठियों से लड़ता दिख रहा है , उससे यह साफ है की अक्षय से बेहतर और कोई नही कर सकता इस किरदार को .
यह Singh is king में भी दिखाई पड़ गया था कि being a punjabi guy अक्षय इस तरह के किरदार बड़ी शिद्दत से निभाते है ।।


बाकी ट्रेलर जबरदस्त है . एक्शन सीन्स वास्तविक लग रहे है . फ़िल्म को स्पीया mode में शूट किया गया है जो बढ़िया लग रहा है . और सबसे खास वो दर्शय जब अक्षय प्यार से दुश्मन को कहता है " चल झुटा " !!

# Real Story of Kesari

इस घटना को battle of Saragarhi के नाम से जाना जाता है . क्योकि सारागढ़ी एक गांव है जो कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की बॉर्डर पर है ( उस वक़्त एक भारत था ).1897 में 36th रेजीमेंट के ब्रिटिश इंडियन सोल्जर अपना कर्तव्य निभाते हुए Fort Gulistan और fort lockhart की रक्षा कर रहे थे . तब करीब 10000 अफगानी पठान दोनों किलो पर घुसपैठ करने की कोशिश की . शायद उन्होंने सोचा होगा इक्कीस सोल्जर और हम दस हजार देखते ही घुटने टेक देंगे . मगर उनको लौहे के चने चबवा दिए थे मात्र 21 सेनिको ने . ये वीर बहादुर " जो बोले सौ निहाल " बोलते हुए उन दुश्मनों से लड़ गए . और ऐसा भी कहा जाता है कि " हवलदार ईशर "(जिसका किरदार अक्षय ने निभाया है ) अकेला दुश्मनों से लड़ता रहा और जो बोले सौ निहाल बोलता रहा . उस वक़्त क्या मजार होगा यह शायद हम सोच भी नही सकते . क्योकि जिन सेनिको को पठान घुसपैठिये कमतर आंक रहे थे उन्होंने उनके करीब 600 घुसपैठियों को तो मार ही गिराया था ।।

# History

अगर आप पंजाब से हो तो आपने पढ़ा होगा जरूर . मगर मेरे जैसे अलग अलग शहर से जो दर्शक है वो बिल्कुल भी वाकिफ नही थे इस बैटल से . ऐसी शौर्य गाथा शायद इसलिए इतनी नही बताई गई और पढ़ाई गयी क्योकि जो सैनिक थे वो east india के लिए काम कर रहे थे । ( यह एक कारण हो सकता है ) मगर थैंक्स to अक्षय कुमार जिन्होंने padman , एयरलिफ़्ट , जैसी बेहतरीन फिल्मो के बाद एक और अच्छी फिल्म ला रहे है।।



0 Comments: