आखिर कई सम्भावनाओ ,कई विचार विश्लेषणों के विचारो के बीच ऑस्कर 2018 पुरस्कारों के आयोजन हो गया और GUILERMO DEL TORO दवारा निर्देशित फिल्म "SHAPE OF WATER " को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ख़िताब मिल गया। इस बार भी ऑस्कर पुरुस्कारो के बारे में वही समान बात कही गयी जो हर साल कही जाती है की "इस बार का ऑस्कर पिछले ऑस्कर पुरुस्कारो से अलग है ".(हा हा हा ).
जैसे पिछली बार "मूनलाइट " फिल्म के सन्दर्भ में कहा जा रहा था की पहली बार अश्वेत फिल्म निर्देशक की फिल्म नामित हुई है उसी तरह इस बार भी जॉर्डन पेल द्वारा निर्देशित फिल्म "गेट आउट "को लेकर कई धारणाओं को तोड़ते विचारो को मुख्य प्रष्ट पर लाकर ऑस्कर के अलग होने का दावा किया जा रहा था। वैसे यह सही है की हॉलीवुड में कई बदलाव आये है जैसे पिछले साल मूनलाइट फिल्म के बेस्ट फिल्म पुरुस्कार जीतना। इसका ताज़ा उदहारण है ब्लैक पैंथर फिल्म का विश्वभर में शानदार सफतलता प्राप्त करना.
खेर ऑस्कर अवार्ड हो गए और शेप ऑफ़ वाटर को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ख़िताब मिल गया. हर साल की तरह इस साल भी कई लोग खुश थे परिणाम से और कई असंतुष्ट ,कुछ "THREE BILLBOARDS OUTSIDE EBBING MISOURI "को बेस्ट फिल्म अवार्ड का प्रबल दावेदार मान रहे थे. मगर कई एक्सपेक्टेशंस और अनएक्सपैक्सटेशन्स के बाद हमारे पास परिणाम है और परिणाम कहते है की शेप ऑफ़ वाटर साल सर्वश्रेष्ठ है मगर यह सिर्फ एक अवार्ड के दरमियान है क्योकि अवार्ड के पार कई ऐसी फिल्मे है जो खूब थी ,जिनका अपना वजूद था , उनका मुकाम था जो क्रिट्क्स के दर्शको के सरआँखों पर रखी गयी.
जैसे GET OUT , जो आधुनिक युग मतलब आज के युग में कही अंदर अश्वेतों के डर को बयां करती है और मजे वाली बात तो यह है की आज तक लोग इस फिल्म को किसी पर्टिकुलर केटेगरी में नहीं बाँट पाए शुरुआत में इसे कॉमेडी फिल्म कहा गया ,बाद इसे हॉरर फिल्म कहा ,फिर ब्लैक कॉमेडी कहा गया मगर कुछ रेसिस्म का एहसास कराता है तो बाद में इसे थिलर फिल्म कहा गया।
एक फिल्म को सबसे करीब दावेदार मानी जा रही थी बेस्ट फिल्म अवार्ड के वो थी "थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग मिसौरी " . यह बेहतरीन फिल्म थी क्योकि इसके करैक्टर बेहतरीन थे द्वारा लिए गए अनएक्सपेक्टेड डिसीज़न्स बेहतरीन थे , फिल्म की इन्कम्प्लीट एंडिंग बेहतरीन थी।
यह फिल्म वास्तविकता के करीब थी या कही मेल खाती थी और जैसा कई सालो में कई बेहतरीन फिल्मो ने बेस्ट ऑस्कर अवार्ड जीता उनमे कई फिल्मे वास्तविकता के करीब थी ,वो फिल्मे संसार में हुई वास्तविक घटनाओ या कही नहीं वास्तविक समाज से जुडी हुई थी ,जैसे मूनलाइट जिसने पिछले साल सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ख़िताब प्राप्त किया था जो समलैंगिग लोगो के मन में उथल पुथल हो रहे विचारो को दर्शाती है या फिर उससे पिछले साल की बेस्ट फिल्म "स्पॉटलाइट " जो अमेरिका में चर्च के पादरियों के शोषण के शिकार लोगो की घटनाओ को बतलाती है. या फिर "12 इयर्स स्लेव " जो अमेरिका में गोर लोगो द्वारा अश्वेतों पर किये गए अत्याचारो को बतलाती है , या फिर "ARGO "जो तेहरान से अमेरिकन्स को बचाने की रियल कहानी है ,जयादातर फिल्मे कही न कही रियलिटी इंस्पायर्ड थी जैसे "SCHINDLERS LIST ".
यह भी आर्ट है कला है मगर इस बार ऑस्कर के बेस्ट फिल्म अवार्ड के लिए एक ऐसी फिल्म को चुना गया जो कल्पनाओ के परे है जहा एक ऐसा संसार है जिसकी मुख्य कलाकार औरत है जो बोल नहीं सकती ,जिसके फ्लैट के नीचे सिनेमा थिएटर और जो ज्यादातर खाली ही रहता है,जिस संसार में एक इंसान को एक अजीब जो किसी मछली के शेप का क्रिएचर है उससे प्यार हो जाता है और प्यार इस कदर जो अतरंगता के पार है जिसे हिंदी में SEX कहा जाता है. शायद इस फिल्म को बाकी फिल्म से बढ़कर माना गया और बेस्ट फिल्म अवार्ड दिया गया क्योकि यह एक कलाकार की कल्पना है और इस कल्पना को PRAISE करने की जरुरत है और जैसा हर बार होता आया है किसी वास्तविक कहानी को उठाओ और सीरियस फिल्म बनाओ और ऑस्कर पाओ यह धारणा को भी इस बार एक तरफ रखा गया है।
0 Comments: