Sacred games से शानदार शुरुआत करने के बाद नवाज़ुद्दीन एक बार फिर तैयार है अपनी दूसरी नेटफ्लिक्स फिल्म " Serious man " के द्वारा ।।
मनु जोसफ के उपन्यास " Serious man " पर आधारित इस फ़िल्म के निर्देशक होने सुधीर मिश्रा . मिश्रा जी वही है जिन्होंने "हजारों ख्वाइशों ऐसी " बेहतरीन फ़िल्म बॉलीवुड को दी . इसके अलावा भी आपका काम सराहनीय है जिसमे शामिल है " दास देव " " यह साली ज़िन्दगी " जैसी बेहतरीन फिल्मे ।।
Serious man कहानी है एक दलित पुरूष Ayyan के बारे में जो मुम्बई में Uppur caste लोगो के साथ काम करता है ।। इस नावेल को 2010 में The Hindu best fiction award और PEN Open Book Award in 2011 दिया गया .
0 Comments: