Headlines
Loading...
राम और श्याम , रंगा और बिल्ला , सलीम और जावेद , विशाल और शेखर , मदन और मोहन (माफ़ कीजियेगा मदन मोहन एक ही है) , मैं  शब्दों  की जुलबंदी नही बता रहा और दरअसल  मैं बात कर रहा हूँ ऐसे ही दो शब्द है जो वर्तनी में समान है लेकिन अलग अस्तित्व रखते है .

होटल और मोटेल .(Hotal & Motal )

अक्सर आप ने कई फिल्मों में या खुद अगर कही देखा होगा मोटेल या होटल लिखा हुआ तो आप कंफ्यूज हो जाते होंगे की आखिर मोटेल और होटल में क्या अंतर है.बचपन में तो यही लगता था कि भारत में होटल होता है और विदेश में मोटेल ,खासकर अमेरिका में क्योकि अक्सर हम अमेरिकन फिल्मे देख कर ही बड़े हुए है .और वहां अक्सर दूर दराज इलाको में मोटेल का बड़ा बड़ा बोर्ड लगे देखते देखते थे। 
मगर क्या अंतर है मोटेल और होटल में? क्या यह फर्क सिर्फ शब्दो का ही है ?
नहीं पाठको इन दोनों का अर्थ भी अलग है. होटल वो है जहा आप को रहने ,खाने,ठहरने,wifi ,फ्रिज आदि सुविधाए मिलती है. ये किसी शहर के भीतरी और बाहरी इलाको में कही  भी हो सकते है.अक्सर होटल में लोग ज्यादा दिनों तक ठहरते है ,यह gym ,कैफ़े हाउस जैसी सुविधाए भी मिलती है. 



 जबकि मोटेल दो शब्द मोटर और होटल से मिलकर बना है. दरअसल मोटेल शहर के बाहरी इलाको में प्राय हाईवे जैसी जगहों पर मिलते है. यहां सिर्फ ठहरने की व्यवस्था होती है ,मगर कही कही यहाँ खाने जैसी और भी बुनियादी सुविधाएं मिल जाती है।  यहां अक्सर लोग एक रात या एक दिन के लिए ठहरते है। मोटेल यात्रियों के के लिए होते है जिनको सफर में थोड़ा आराम चाहिए होता है. इनका किराया भी सस्ता होता है। 





0 Comments: